SBI home loan documents:- भारत के अन्दर हर किसी का सपना होता है, कि उसका खुद अपना एक घर हो, लेकिन आज की महंगाई और प्रॉपर्टी के दाम बढ़ाने के कारण वह अपना खुद का घर लेने से वंचित रह जाता है।
लेकीन आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी (SBI home loan documents) के बारे में जानकारी देंगे, जिसके मदद से आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI home loan) लेकर आसानी से अपने सपनों को साकार कर सकते है।
sbi home loan के लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा। एसबीआई होम लोन दस्तावेज (SBI home loan documents) के बारे में जानेंगे, इस लेख में हम SBI होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में आप सभी बताएँगे, इसके लिए आप इस लेख पूरा ध्यान पूर्वक पढ़े।
Table of Contents
एसबीआई होम लोन डोक्युमेंट लिस्ट (home loan documents list)
sbi home loan को दो भागो में बांटा गया है-
- नौकरी करने वाले लोगो के लिए होम लोन डोक्युमेंट:
- बिज़नेस करने वाले लोगो के लिए होम लोग डोक्युमेंट:
1- नौकरी करने वाले लोगो के लिए डोक्युमेंट लिस्ट-
- जो व्यक्ति नौकरी करते है, उन्हें sbi home loan लेने के लिए उनके पास 3 महीने की सैलरी स्लिप या सैलरी सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है।
- इसके साथ ही आइटी विभाग द्वारा मंजूर की गयी, पिछले दो सालो का फॉर्म 16 की कॉपी होनी चाहिए, या पिछले दो वर्षो की इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी होनी चाहिए।
2- बिज़नेस करने वाले लोगो के लिए होम लोन डोक्युमेंट लिस्ट-
- बिज़नेस करने वाले लोगो के लिए जिस भी सेक्टर में उनका व्यवसाय उसका प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
- इसके साथ पिछले 3 वर्षो का आइटी रिटर्न होना चाहिए।
- बिज़नेस के लायसेंस की डिटेल होनी चाहिए।
- TDS सर्टिफिकेट होना चाहिए, (इसके साथ फॉर्म 16A यदि लागू हो तो उसे भी इन डोक्युमेंट में लिस्ट करे)
- बिज़नेसमैंन लोगो के लिए यदि होम लोन चाहिए, तो उनके पास क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
एसबीआइ होम लोन अकाउंट स्टेटमेंट (sbi home loan account statments)
- यदि आपको sbi bank में होम लोन चाहिए तो, अपने सभी बैंको की पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट चाहिए।
- इसके साथ में पिछले 1 साथ का लोन अकाउंट स्टेटमेंट (यदि आपने पहले लोन लिया हो तब लोन स्टेटमेंट जमा करे)
एसबीआई होम लोन के लिए प्रॉपर्टी पेपर (sbi home loan propety paper)
- जहा पर आप घर बना रहे हो, वहा का एक अनुमति लेटर होना अनिवार्य है।
- बेचने के लिए रजिस्टर्ड एग्रीमेंट होना चाहिए ( यह केवल महाराष्ट्र के लिए अनिवार्य है) बेचने के लिए स्टांप एग्रीमेंटहोना अनिवार्य है, और इसके साथ में अलॉटमेंट लेटर होना चाहिए।
- ऑक्युपेंसी प्रमाण पत्र होन चाहिए।
- शेयर प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है, (यह केवल महाराष्ट्र के लिए अनिवार्य है), मेंटेनेंस का बिल, बिजली का बिल, प्रॉपर्टी टैक्स की रिसीट साथ में होना अनिवार्य है।
- अप्रूव्ड प्लान की कॉपी (ज़ेरॉक्स ब्लूप्रिंट) और साथ में बिल्डर के रजिस्टर्ड डिवलपमेंट एग्रीमेंट की कॉपी होनी चाहिए, और कन्वेयन्स एग्रीमेंट का होना अनिवार्य है, यह नई प्रॉपर्टी के लिए लागू होता है.l।
- बिल्डर/ सेलर को किए गए भुगतानों की रसीद या बैंक अकाउंट स्टेटमेंट होनी चाहिए।
इनके बारे में भी जाने-
- Universal Travel Pass:- ऐसे करे आवेदन झट से बनेगा युनिवर्सल ट्रेवल पास,
- (Latest update) यूपी फ्री लैपटॉप योजना | 2022, UP Free Laptop Yojana in 2022
- SBI Mudra Loan Application online apply: ऐसे करे आवेदन जल्द मिलेगा लोन.
- Amazon se paise kaise kamaye (टॉप 6 तरीके हिंदी में)
- कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए।
- aadhar card loan:- आधार कार्ड से लोन कैसे ले, जाने आसान तरीके
एसबीआई होम लोन पर्सनल डोक्युमेंट लिस्ट (sbi home loan personal documents list)
:- पर्सनल डोक्युमेंट (personal documents)
- वोटर आईडी कार्ड
- पेन कार्ड
- लाईट बिल
- आधार कार्ड
- लोन आवेदन फॉर्म
- 3 पासपोर्ट साइज फोटो
एसबीआई बैंक में कितना होम लोन मिल सकता है-
यदि आप एसबीआई बैंक में होम लोन के अप्लाई करते है, तो sbi bank आपके credit score को देखते हुए आपको लोन प्रदान करती है।
बैंक का नाम | एसबीआई बैंक (SBI BANK) |
30 लाख | 6.65-7.65% ब्याज प्रतिवर्ष |
30 लाख से 75 लाख | 6.65-7.65% ब्याज प्रतिवर्ष |
75 लाख से अधिक | 6.65-7.65% ब्याज प्रतिवर्ष |
एसबीआई होम लोन कैसे अप्लाई करे- (sbi home loan apply prosess)
एसबीआई बैंक में होम लोन अप्लाई करने के लिए कई तरीके है, आईये जानते है इनके बारे में-
- सबसे पहले तरीके में आप sbi home loan के लिए एसबीआई बैंक के कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल कर सकते है, जिसके अंतर्गत एसबीआई के अधिकारी आपको पूरी तरह से गाइड करेंगे, कि एसबीआई होम लोन कैसे लेना है।
- अब दुसरे तरीके में आप सीधे अपने नजदीकी एसबीआई की ब्रांच में अपने सभी डोक्युमेंट को लेकर जाए, वहा पर आप बैंक के मैनेजर से home loan के लिए जानकारी ले सकते है।
- अब तीसरे तरीके में आप एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजित करे, और home loan वाले सेक्शन में जाकर home loan के लिए अप्लाई करे।
FAQ’s by sbi home loan documents
एसबीआई में होम लोन के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?
एसबीआई होम लोन कितने दिन बाद पास होता है?
SBI बैंक में होम लोन लेने के क्या फायदे है?
आखिरी शब्द
आज हमने अपने इस पोस्ट के माध्यम से एसबीआई बैंक में होम लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ती है, (SBI home loan documents) इसके बारे में आप लोगो को जानकारी दी है, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, और अभी भी आपके मन किसी प्रकार का सवाल है, तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।
और ऐसी ही जानकारी पाने के लिए www.homeloanpune.com वेबसाइट को बुकमार्क करना ना भूले, यहाँ पर सरकारी योजना, जनरल नॉलेज, तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में जानकारी शेयर की जाती है|